नीमकाथाना में नवीनीकृत बस स्टैंड का उद्‌घाटन सीकर, खेतड़ी व कोटपूतली डिपाे की बसें आएंगी

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस केवल वादें नहीं करती, बल्कि विकास के कार्य करवा रही हैं। वे मंगलवार को नवीनीकृत बस स्टैंड के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्हाेंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 104 गंभीर बीमारियाें की दवा योजना में शामिल की। 712 दवाएं निशुल्क मिल रही हैं। उन्हाेंने कहा कि केन्द्र सरकार सोना नहीं, देश की आबरू गिरवी रख रही हैं।

परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियाबास ने कहा कि भाजपा सरकार में जितना भ्रष्टाचार हुआ उतना पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने लोक परिवहन सहित अन्य निजी बसों के शुरू करने पर सवाल खड़े किए। उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की कि राजसथान की तरह सवर्णों के आरक्षण में जमीन की शर्त हटाएं। ताकी केन्द्र की नौकरियों में लोगों को फायदा मिले। विधायक सुरेश मोदी ने डीटीओ ऑफिस खोलने की मांग की।समारोह को पालिकाध्यक्ष त्रिलोक दीवान, उपाध्यक्ष राजेन्द्र मेहरानियां, जिप सदस्य प्रवीण जाखड़, महेश मेगोतिया, महेन्द्र मांडिया, पूर्व प्रधान कांताप्रसाद शर्मा, नगर अध्यक्ष मदनलाल सैनी, अंकित पंच सहित अनेक वक्ताओं ने संबाेधित किया। इस दौरान फूलसिंह ओला, गौरीदत्त शर्मा, मालीराम काचरेड़ा, शशीपाल भाकरर, महावीर गुर्जर, पीडी टेलर आदि मौजूद रहें। संचालन मुन्नीर खांन ने किया।

1100 नई बसें आएंगी, गणेश्वर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुलेगा

मंत्री प्रतापसिंह खाचरियाबास ने समाराेह में कहा की नवंबर में विभाग 1100 नई बसें खरीदेगा। इनमें इलेक्ट्रिक व सीएनजी बसें भी शामिल हैं। चिकित्सा एंव स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने गणेश्वर में जल्द सीएचसी खोलने की घोषणा की। वहीं आगामी बजट में कपिल अस्तपाल में ट्रोमा यूनिट शुरू करवाने का भरोसा दिलाया। पाटन में चिकित्सकों के रिक्त पद जल्द भरे जाएंगे। कपिल अस्तपाल को डिजिटल एक्सरे मशीन, सोनोग्राफी सहित अन्य मशीन भी उपलब्ध करवाई जाएगी। छावनी के बंद पीएचसी का अधिकारियों से निरीक्षण करवाकर उसे भी शुरू करवाने का आश्वासन दिया।

उद्घाटन करते चिकित्सा मंत्री शर्मा, परिवहन मंत्री खाचरियाबास व विधायक।