श्रीपुरा चौराहे पर स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के नीचे ही नगर निगम ने कचरा पाइंट बना दिया। कुछ समय पहले भी निगम ने ये गलती की थी, लेकिन उस समय पार्षद दिलीप पाठक ने बोर्ड की मीटिंग में ये मामला उठाया तो निगम ने वहां से कचरा हटा दिया था। अब वापस से वहां कचरा डालना शुरू कर दिया। ये स्थान तीन पार्षदों दिलीप पाठक, चंद्रप्रकाश सोनी व मीनाक्षी खंडेलवाल के वार्डों की सीमा में आता है। चौराहे के आसपास काफी दुकानें हैं। दुकानदारों ने भी कई बार विरोध दर्ज करवाया, लेकिन निगम इसे हटाने को तैयार नहीं है।
सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के नीचे निगम ने बना दिया कचरा पॉइंट