पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय के सत्र 2019-20 की मुख्य परीक्षा के लिए सोमवार तक 3 लाख 17 हजार 277 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए। विवि के अधिकारियों के अनुसार, इनमें पीजी स्तर पर 79084 आवेदन, बीबीए/बीसीए के लिए 1970 और यूजी स्तर के 2 लाख 37 हजार 224 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। आवेदन करने वाले विद्यार्थी संबंधित महाविद्यालय में अपने आवेदन की हार्डकॉपी जमा कराने के लिए पहुंच रहे हैं।
29 नवंबर से 2 दिसंबर तक 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ आवेदन किया गया था। अब 3 से 5 दिसंबर तक विद्यार्थियों को परीक्षा आवेदन करने के लिए दो गुना परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद तीन गुना परीक्षा शुल्क के साथ 6 से 8 दिसंबर और चार गुना परीक्षा शुल्क जमा करने पर 9 से 11 दिसंबर तक आवेदन करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अगले तीन कार्य दिवस में आवेदन पत्र व आवश्यक प्रमाण पत्रों की प्रति के साथ हार्डकॉपी संबंधित महाविद्यालय में जमा करानी होगी। शेखावाटी विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा आवेदन पत्र भरने संबंधी जानकारी के लिए विवि द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 7742505957 पर संपर्क किया जा सकता है।
शेखावाटी विवि की मुख्य परीक्षा के 3.17 लाख आवेदन मिले