अजमेर जिले के अर्जनपुरा में एक सरकारी स्कूल के 17 छात्रों की शनिवार को मिड-डे मील खाने के बाद तबीयत बिगड़ गई। बच्चों को तुरंत अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) केके सैनी ने बताया कि बच्चों को समय पर अस्पताल पहुंचा दिया गया था, उनकी हालत अब स्थिर है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी को मिड-डे मील के नमूने लेने के लिए स्कूल भेज दिया गया है। हम इस मामले पर पूरी नजर बनाए हुए हैं और आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।