युवती ने बुजुर्ग के थैले को चीरा लगाया, बच्ची ने निकाल लिए 40 हजार रुपए, दो युवकों ने पीछा कर पकड़ा

तापड़िया बगीची पर सोमवार दोपहर एक युवती एवं बच्ची ने वृद्ध के थैले के चीरा लगा कर उसमें रखे 40 हजार रुपए पार कर लिए। वृद्ध ने पीछे मुड़ कर देखा तो बच्ची हाथ में रुपए लेकर एसके अस्पताल की ओर भागती हुई दिखाई दी। वृद्ध ने शोर मचाया। दो युवकों ने भागकर बच्ची को पकड़ लिया। उसे कल्याण सर्किल चौकी लाया गया। पीड़ित पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं दिए जाने पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। लालासी निवासी मूलचंद ने बताया कि वह ज्वैलर के 40 हजार रुपए देने के लिए आए थे। बैंक से रुपए निकाल कर थैले में डाल कर ला रहे थे। तापड़िया बगीची के पास एक युवती उनसे टकराई और थैले में चीरा लगा दिया। चीरा लगाने के बाद पीछे से आई बच्ची रुपए निकालकर फरार हो गई। मूलचंद को चिल्लाता देख पीछे से आ रहे विजयपाल और संदीप कुमार निवासी गांव झाड़ेवा लक्ष्मणगढ़ ने बच्ची का पीछा किया। सोभासरिया धर्मशाला के पास बच्ची को पकड़ लिया। इससे पहले बच्ची ने लोगों को पीछा करते हुए देख रुपए का बंडल एक गाड़ी के नीचे फेंक दिया था। युवकों ने रुपए उठाए और मूलचंद को सौंप दिए।